Advertisement

National Herald केस में Sanjay Raut ने क्यों कहा कि ये राजनीतिक मामला है ?

Sanjay Raut on National Herald
Share
Advertisement

Sanjay Raut on National Herald: शिवसेना के उद्धव बाला साहेब ठाकरे (Udhav Bala Saheb ThackerayGroup ) गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कंपनी की संपत्ति ज़ब्त किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामला एक राजनीतिक केस है. संजय राउत ने कहा, “आप (भाजपा) हमारी आवाज दबाना चाहते हो लेकिन ये आसान नहीं है.”

Sanjay Raut on National Herald: माहौल चुनावी, मामला भी…

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा एजीएल और यंग इंडियन की संपत्तियों को जब्त करने पर शिवसेना (यूटीबी) सांसद संजय राउत ने कहा, “…चुनाव चल रहा है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी पांच राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जोर शोर से कांग्रेस को जिताने के लिए वे काम पर लगे हुए हैं. कांग्रेस को जिताना है, बीजेपी को हराना है. माहौल बहुत ही अच्छा है. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सब लगे हुए हैं, पूरी सरकार को लेकर… पूरी सरकार को उतार दिया गया है. इसी समय नेशनल हेराल्ड की प्रोपर्टी ज़ब्त कर ली गई है.”

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाला अखबार

नेशनल हेराल्ड अखबार की भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “नेशनल हेराल्ड एक अखबार है और इस अखबार को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने स्थापित किया था. इस अखबार ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हों, उनका परिवार हो, कांग्रेस के सभी नेता हों… सभी उस अखबार से जुड़े रहे हैं… महात्मा गांधी भी.”

“अब ये ईडी हो या और कोई हो, प्रॉपर्टी ज़ब्त कर ली गई है. कुछ केस होगा, हो सकता है…. भाजपा पर भी ऐसे कई केस हैं, लेकिन उन मामलों में संपत्ति जब्त नहीं होगी. जो लोग आपकी (भाजपा) वॉशिंग मशीन में आए जाएंगे, उनकी संपत्ति छूट जाएगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *