Advertisement

ED की चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम, क्या बोले कांग्रेस के नेता ?

Priyanka Gandhi Name on ED Chargesheet

PC: ANI

Share
Advertisement

Priyanka Gandhi Name on ED’s Chargesheet: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का नाम ईडी की पीएमएलए केस (PMLA Case) की चार्जशीट में शामिल किए जाने पर कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

बदले की राजनीति में अंधी हो गई सरकार- अधीर

कांग्रेस की रैली के लिए नागपुर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “सरकार बदले की राजनीति में अंधी हो गई है. ये राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हो रहा है.”

मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि ज़मीन ख़रीद बिक्री के मामले में ईडी ने अपनी चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम पहली बार शामिल किया है.

Priyanka Gandhi Name on ED Chargesheet: ये तो शुरूआत है… पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “अभी चुनाव से पहले देखिए ये क्या क्या करते हैं. अभी तो ये शुरुआत है. वो आज पहली बार थोड़े ही कर रहे हैं. जब भी चुनाव आता है वे इसी तरह के षड्यंत्र रचते हैं, रचने दीजिए.”

वो डराने की कोशिश करते हैं.. हम नहीं डरते हैं- डीके शिवकुमार

कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा, “उन्हें(भाजपा) लगता है कि हम जेल जाने से डरते हैं. किसी को कोई डर नहीं है. हमें क़ानून पता है. वे संस्थाओं का इस्तेमाल हमें डराने के लिए नहीं कर सकते. भारत और लोकतंत्र को बचाने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं.”

Priyanka Gandhi Name on ED Chargesheet: क्या है मामला

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के फ़रीदाबाद में एक ज़मीन खरीद बिक्री के मामले में दायर चार्जशीट में प्रियंका गांधी का नाम शामिल किया है.

चार्जशीट के अनुसार, साल 2006 में एक रीयल इस्टेट एजेंट एचएल पाहवा से फ़रीदाबाद में पांच एकड़ कृषि ज़मीन खरीदी गई और 2010 में उसे उन्हीं को बेच दिया गया.

एएनआई ने ईडी के हवाले से कहा है कि फ़रीदाबाद के अमीपुर गांव में पहवा से ज़मीन ख़रीदी गई थी. इसी रीयल इस्टेट एजेंट से प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमीरपुर गांव में 2005-2006 के वक्त में 40.08 एकड़ के क़रीब तीन ज़मीन ख़रीदी और दिसम्बर 2010 में उन्हें ही बेच दिया.

ईडी ने अपने पहले की चार्जशीट में रॉबर्ट वाड्रा का नाम शामिल किया था.

ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने पाकिस्तान से की पुलवामा के मास्‍टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को जल्द सौंपने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *