Advertisement

Mimicry Row: PM मोदी ने भी पहले ऐसा किया था, मिमिक्री विवाद पर सांसद ने दी सफाई

Mimicry Row tmc mp kalyan banerjee clarification on jagdeep dhankar mimicry he did not want to hurt emotion news in hindi
Share
Advertisement

Kalyan Banerjee On Mimicry Row

Advertisement

बीते दिन TMC सांसद कल्याण बनर्जी(Kalyan Banerjee On Mimicry Row) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। जिसके बाद से ही इस मामले पर विवाद शुरु हो गया था। सत्ता पक्ष के तमाम सांसद और नेता इस मामले को लेकर विपक्ष पर हमलेवार हैं। ऐसे में अब इस मामले पर TMC सांसद ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।

कल्याण बनर्जी ने दी सफाई

बता दें कि इस मामले को लेकर लगातार केंद्र द्वारा कल्याण बनर्जी को लेकर सवाल उठना शुरु हो चुके थे। अब इन सवालों पर सांसद ने अपनी सफाई पेश की है। बता दें कि मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होनें कहा कि “मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा कभी नहीं था. धनखड़ साहब मुझसे बहुत वरिष्ठ हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे अपने ऊपर क्यों लिया है.”

बता दें कि सांसद ने इस मामले में उन्होनें आगे कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने भी पहले ऐसा ही संसद में किया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह जगदीप धनखड़ का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होनें कहा कि  मिमिक्री तो एक कला है. इसे किसी के अपमान से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. पीएम मोदी ने भी लोकसभा में मिमिक्री की थी. मैं इसका वीडियो भी दिखा सकता हूं.” बनर्जी ने कहा, “2014 और 2019 में पीएम मोदी ने ऐसा किया था. मेरे मामले को इतना गंभीर क्यों लिया गया?”

जगदीप धनखड़ का सम्मान करता हूं

उन्होनें उपराष्ट्रपति के प्रति सम्मान की भावना को लेकर कहा कि सभापति धनखड़ और वो दोनों ही वकालत के पेशे से जुड़े हैं. उन्होंने कहा, “धनखड़ साहब वकालत के पेशे में मेरे सीनियर हैं. मैं धनखड़ की काफी इज्जत करता हूं. मेरा इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था. पता नहीं क्यों वो अपने ऊपर ले रहे हैं.” इसके बाद एक बार फिर इशारे इशारे में तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “मेरा सवाल यह है कि अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है तो क्या वे राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं?”

यह भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की हाईलेवल मीटिंग, कोरोना पर हुई बात

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *