Odisha: ‘नवीन पटनायक की तबीयत खराब होने के पीछे कोई साजिश है क्या?’ PM मोदी ने बीजद पर कसा तंज

Odisha: 'नवीन पटनायक की तबीयत खराब होने के पीछे कोई साजिश है क्या?' PM मोदी ने बीजद पर कसा तंज

Share

Odisha: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा में जनसभा को संबोधित किया. बालासोर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तबीयत को लेकर भी सवाल खड़े किए.

सीएम नवीन पटनायक के स्वास्थ्य पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज नवीन बाबू के शुभचिंतक यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में नवीन बाबू की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। जो बरसों से नवीन बाबू के साथ रहे हैं वे बताते हैं कि अब नवीन बाबू खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोग यह भी आशंका जताते हैं कि नवीन बाबू की तबियत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है, यह लोगों की आशंका है. 10 जून को जब भाजपा की सरकार बनेगी तब एक स्पेशल कमिटी गठित होगी, यह कमिटी जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबियत खराब कैसे हो रही है। जांच करके सारी सच्चाई देश और ओडिशा के सामने लाएग.”

बीजद पर बोला हमला

पीएम मोदी ने बीजद पर निशाना साधते हुए कहा, “इस बार लोकसभा सीट पर लोग बीजद उम्मीदवार को वोट देने का नाम नहीं ले रहे हैं. ओडिशा के लोग वोट बेकार नहीं होने देना चाहते हैं। लोग कहते हैं कि दिल्ली में जिसकी सरकार बन रही है हम उसे ही वोट देंगे. आपने बीजद को 25 साल दिए लेकिन उन्होंने विकास के नाम पर आपके साथ विश्वासघात किया।” उन्होंने आगे कहा, उड़िसा सिर्फ इसलिए गरीब है क्योंकि इसे पहले कांग्रेस के नेताओं ने लूटा फिर 25 साल बीजद के नेता लूट रहे हैं। ओडिशा में पहले जो इंडस्ट्री लगी हुई थी वह बी बंद हो गई है। सड़कें नहीं बनी, रेल, पोर्ट कनेक्टिविटी नहीं बनी। जो काम हुए हैं उनमें से ज़्यादा काम बीते 10 साल में भाजपा सरकार ने किए हैं।”

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: विवेकानंद रॉक मेमोरियल में PM मोदी बिताएंगे 45 घंटे, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप