JDU Vs RJD:गणतंत्र दिवस के मौके पर दिखी सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव के बीच की दूरी

The distance between CM Nitish and Tejashwi Yadav was visible on the occasion of Republic Day
JDU Vs RJD: बिहार में इन दिनों सियासी हलचल मची हुई है। इसी बीच एक और ऐसी तस्वीर सामने आई है । जिससे साफ जाहीर हो रहा है कि जेडीयू और आरजेडी के बीच कुछ भी ठीक नहीं है।
गणतंत्र दिवस के मौक पर दिखा नीतीश और तेजस्वी के बीच की दूरियां
बता दें, कि गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच दूरी साफ तौर पर नजर आई। दरअसल, सरकारी कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बैठने के लिए एक जगह सीट लगाई गई थी। लेकिन डिप्टी तेजस्वी सीएम के पास न बैठकर बगल की सीट छोड़कर दूसरी जगह बैठे नजर आए।
दोनों नेताओं के बीच नहीं हुई बातचीत
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान जेडीयू और आरजेडी के दोनों सर्वोच्च नेताओं के बीच एक कुर्सी खाली रही। और सबसे खास बात ये है कि आमतौर पर मंच पर एक साथ और बातचीत करते हुए नजर आने वाले तेजस्वी और नीतीश कुमार के बीच आज कोई बातचीत तक नहीं हुई।
गौरतलब है कि बिहार में जारी इस राजनीतिक संकट के बीच तमाम पार्टियों को अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सता रही है। साथ ही ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार आज दोपहर में कोई बड़ा राजनीतिक फैसला ले सकते हैं। जिसे लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक हलचल मची हुई है।
You May Also Like
अमित शाह के घर पर हुई देर रात बैठक
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात को भी इसी वजह से गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार बीजेपी के तमाम नेताओं की घंटों बैठक हुई थी जिसमें ना सिर्फ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बल्कि राज्य के प्रभारी विनोद तावड़े भी नजर आए।
वहीं दूसरी तरफ यह दावा भी किया जा रहा है कि लालू यादव बिना जेडीयू के 122 विधायकों के जादुई आंकड़े को जुटाने में लगे हुए हैं। और नीतीश के बीजेपी के पाले में जाने के बाद अगर लालू यादव सरकार बनाने की कोशिश करते हैं तो संभव है कि नीतीश कुमार विधानसभा भंग करने की अनुशंसा कर दें।
Hindi Khaber App : देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप