POK: अधीर रंजन ने अमित शाह से पूछा, ‘वहां से कभी एक सेब तोड़कर भी लाए हैं…’

Adhir to Amit Shah
Adhir to Amit Shah: लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी नेताओं की बयानबाजी चरम पर है. चुनावी बयानबाजी में पाकिस्तान का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि पीओके हमारा है. कभी पाक अधिकृत कश्मीर में लगे पेड़ से एक सेब भी खींच कर लाए हैं.
उन्होंने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन में कहते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है. क्या वह कभी वहां से एक सेब भी तोड़कर लाए हैं. उन्होंने कहा अभी चुनाव का माहौल है. दावे कर रहे हैं. अमित शाह ने दावा किया था कि पीओके को भारत में शामिल करेंगे. मोदी भी दावे करेंगे. जनता सब जानती है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री कहते हैं कि कश्मीर में हालात सामान्य हैं. फिर वहां चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे. स्टूडियो में बैठकर बोलना आसान है. हम जानते हैं कि कश्मीर की जमीनी हकीकत क्या है. लद्दाख में भी कई दिनों से सोनम वांगचुक प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी नहीं सुनी जा रही.
यह भी पढ़ें: सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच, आरजेडी के खिलाफ जाने में सकुचा रही कांग्रेस!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप