AAP सांसद संजय सिंह को मिली गोली मार देने की धमकी…पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद संजय सिंह ने लखनऊ के गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. संजय सिंह का कहना है कि उन्हें 24 नवंबर को एक कॉल आया. वह अज्ञात व्यक्ति मुझसे बात करना चाहता था.
संजय सिंह ने आगे बताया कि कॉल रिसीव होते ही वह गाली देने लगा और मुझे गोली मार देने की धमकी दी. हालांकि, मेरा नंबर मेरे सहयोगी अजीत त्यागी के नंबर पर डायवर्ट रहता है. सांसद ने पुलिस को लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
इतना ही नहीं सांसद संजय सिंह को साल के शुरूआत में भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. जिसकी शिकायत दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में की जा चुकी है. संजय सिंह की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में ‘हिन्दू वाहिनी’ के नाम से कॉल कर जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था.