बिहार की बेटी का शबरी प्रसंग सुन भावुक हो गए पीएम, जमकर की तारीफ

PM Praised

PM Praised

Share

PM Praised:  बिहार की बेटी मैथली ठाकुर ने एक बार फिर पूरे देश में बिहार का मान बढ़ाया है। उसके भजन सुन देश के प्रधानमंत्री भाव विभोर हो गए। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से मैथली की जमकर तारीफ की। इस दौरान पीएम भजन का लिंक भी शेयर किया।

स्टेज परफार्मेंस में है बड़ा नाम

मैथली का यह भजन श्री रामायण के शबरी प्रसंग से जुड़ा है। बिहार की बेटी मैथली पूरे देश में अपनी मधुर आवाज और सुंदर भजनों के लिए विख्यात है। वह कई कार्यक्रमों में स्टेज परफार्मेंस भी देती रहती हैं। वहीं बाबा रामदेव के कई कार्यक्रमों में भी नजर आती हैं।

पीएम ने लिखा…सुमधुर सुरों में पिरोया है

बता दें कि श्रीरामायण में मां शबरी का प्रसंग अद्भुत है। वह अपने गुरु ऋषि मतंग के बताने पर वर्षों तक श्रीराम के अपनी कुटिया में आने की प्रतीक्षा करती हैं. नित मार्ग को फूलों से सजाती हैं और जब श्रीराम कुटिया में आते हैं तो उन्हें स्वयं चख चख कर मीठे बेर खिलाती हैं। पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा ‘अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है। ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है। सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।’

भोजपुरी, हिन्दी और मैथली भाषाओं में गाती हैं

मैथली ठाकुर का जन्म बिहार की बेनीपट्टी में हुआ था। वह हिंदी, भोजपुरी और मैथिली भाषाओं में गीत और भजन गाती हैं। वह अपने गायन के लिए पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां: …सब कुछ ‘सरकार’ तुम्हई से है

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar