‘पीएम मोदी की चुप्पी कमजोर नेता की निशानी’ मणिपुर के हालात को लेकर CM केजरीवाल का निशाना

Share

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। राज्य में हालात बद से बदतर होते दिख रहे हैं। वहीं बुधवार (19 जुलाई) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें देखा गया कि सैकड़ों की भीड़ 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ा रही है। मणिपुर की इन तस्वीरों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है।

मणिपुर के हालात को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी की चुप्पी कमजोर नेता की निशानी है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक नेता सामने से नेतृत्व करता है। जब भी कोई गंभीर मुद्दा हमारे देश को प्रभावित करता है, जैसे कि अब मणिपुर, तो प्रधानमंत्री चुप और अनुपस्थित नजर आते हैं। यह एक कमजोर नेता की निशानी है। भारत के लिए दुर्भाग्य।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बुधवार रात ट्वीट कर कहा कि मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती। मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक बनते जा रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूँ कि वे मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें। इस वारदात की वीडियो में दिख रहे दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। भारत में ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: ‘वो इंसानियत पर कलंक है…’ मणिपुर की घटना पर आतिशी का बयान