अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सच हुई PM मोदी की भविष्यवाणी, अब वायरल हो रहा VIDEO

संसद में मणिपुर की घटना को लेकर हंगामा जारी है, इस बीच बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया। बीजेपी का दावा है कि इस अविश्वास प्रस्ताव की भविष्यवाणी पीएम मोदी ने 2018 में कर दी थी। उसकी ओर से इसका एक वीडियो भी जारी किया गया।
दरअसल 2018 में विपक्ष की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था। इस पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आपको शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि आप इतनी तैयारी करें कि आपको 2023 में फिर से अविश्वास लाने का मौका मिले।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के भाषण के इस हिस्से को ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस के इस अविश्वास प्रस्ताव की भविष्यवाणी 5 साल पहले कर दी थी।
ये भी पढ़ें: Manipur: वायरल वीडियो के मामले में पुलिसकर्मियों ने 14 और लोगों की पहचान की