PM मोदी का बड़ा तोहफा, 508 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, 6 अगस्त को रखेंगे आधारशिला

Share

मोदी सरकार देशभर में रेलवे स्टेशनों का कायकल्प करना चाहती है। सरकार का उद्देश्य रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाकर शहर को विकास के पथ पर आगे लाना है। इसके लिए 6 अगस्त को पीएम मोदी देश को एक बड़ा तोहफा देंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी 6 अगस्त को देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के रिडेवलपमेंट की आधारशिला रखेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जाएगा। वैसे इस योजना के तहत देशभर में कुल 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है। शुरुआत में 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

इतने करोड़ में होगा पुनर्विकास

इस काम में कुल 24,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इस पैसे से इन स्टेशनों को स्मार्ट बनाया जाएगा। सरकार की योजना इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में डेवलप करने की है। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। सरकार की योजना है कि रेलवे स्टेशन शहर में विकास का एक माध्यम बने। रिडेवलपमेंट के बाद कोटा रेलवे स्टेशन कुछ ऐसा दिखेगा

किस राज्य में कितने स्टेशनों का होगा पुनर्विकास

जिन 508 रेलवे स्टेशनों का रिडेवलपमेंट किया जाना हैं, वे देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55 रेलवे स्टेशन, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22 स्टेशन, गुजरात और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। रिडेवलपमेंट के बाद गांधी नगर रेलवे स्टेशन कुछ ऐसा दिखेगा

पुनर्विकसित हो रहे इन रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इनकी डिजाइन किसी मॉल या एयरपोर्ट की तरह होगी। डिजाइन में लोकल कल्चर, विरासत और वास्तुकला का ध्यान रखा जाएगा। यानी रेलवे स्टेशनों की डिजाइन शहर की सांस्कृतिक थीम पर होगी।

रेलवे स्टेशनों को रिडेवलप करने के पीछे सरकार का उद्देश्य शहरों को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। इसलिए इन रेलवे स्टेशंस को सिटी सेंटर्स के रूप में रिडेवलप किया जाएगा। इससे रेलवे स्टेशंस ही नहीं, बल्कि पूरे शहर को विकास की एक नई दिशा मिलेगी।

(दिल्ली से हिमांशु दुबे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: लालू यादव बोले, ‘2024 का लोकसभा चुनाव हारने के बाद विदेश में बस जाएंगे PM मोदी…’