पीएम मोदी ने मीटींग में नेताओं को बताए सोशल मीडिया से जुड़ने के बेहतरीन तरीके

Share

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का सोमवार को उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इन बातों पर विशेष जोर दिया. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उनके मुताबिक प्रधानमंत्री ने संबोधन के दौरान भाजपा पदाधिकारियों से संवाद भी किया और उनसे कुछ केंद्रीय योजनाओं की जानकारी भी मांगी।

बीजेपी के एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में मौजूदा पार्टी पदाधिकारियों से मध्यम वर्ग के लिए केंद्र सरकार की ओर से क्रियान्वित की जा रही प्रमुख योजनाओं का ब्योरा मांगा। इस पर वहां मौजूद तीन-चार नेताओं ने इसकी जानकारी भी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गलत जानकारी देने वाले नेताओं की गलती में सुधार भी किया।