
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले नासिक में रोड शो किया। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) भी मौजूद थे। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने गोदावरी नदी किनारे रामकुंड में पूजा-अर्चना की।
जिसके बाद पीएम मोदी श्री कालाराम मंदिर पहुंचे और यहां भी पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी (PM Modi) ने यहां वाद्य यंत्र (मंजीरा) बजाते नजर आए। इसके बाद पीएम ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी का यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है।
PM Modi: दो किलोमीटर लंबा रोड शो 35 मिनट तक चला
बता दें कि प्रधानमंत्री का रोड शो होटल मिर्ची चौक से शुरू हुआ। हजारों लोग प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए रोड शो वाले मार्गों पर मौजूद थे। इस दौरान अनेक कलाकारों और आदिवासियों ने प्रस्तुतियां दी। विशेष समूहों जैसे ‘नासिक ढोल’ ने भी कार्यक्रम पेश किया। रोड शो लगभग 35 मिनट तक चला और दो किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करने के बाद संत जनार्दन स्वामी महाराज चौक पर खत्म हुआ।
#WATCH नासिक (महाराष्ट्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कालाराम मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/k7vVCbNmVO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2024
कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की
प्रधानमंत्री ने भगवान राम के प्रख्यात मंदिर कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की। यह मंदिर दो मार्च 1930 को बीआर आंबेडकर द्वारा मंदिर में दलितों के प्रवेश की मांग को लेकर शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन के लिए भी जाना जाता है।
#WATCH नासिक, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/ogKpbe2aN0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2024
ये भी पढ़ें:Earthquake in Delhi NCR: भूकंप के झटकों से कांप उठा शहर
Follow Us On Twitter https://twitter.com/HindiKhabar