डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति- नरेंद्र मोदी, पीएम

PM Modi on Advocates letter
PM Modi on Advocates letter: भारत के मुख्य न्यायाधीश को कई शीर्ष वकीलों ने एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने चिंता जताई की कुछ समूह अदालतों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस पत्र के संबंध में अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है. पीएम ने कहा कि डराना धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है.
यह चिट्ठी देश के जाने माने 600 से ज्यादा वकीलों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को लिखी थी. इस बारे में पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि पांच दशक पूर्व ही उन्होंने “प्रतिबद्ध न्यायपालिका” का आह्वान किया था. कांग्रेस खुद किसी भी प्रतिबद्धता से बचते हैं और बेशर्मी से अपने स्वार्थ के लिए दूसरों से प्रतिबद्धता की मांग करते हैं.
दरअसल वकीलों ने अपने पत्र में लिखा था कि निहित स्वार्थ समूह न्यायपालिका पर दवाब और उन्हें बदनाम करने की कोशिश में हैं. खासकर नेताओं के जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों में. दरअसल यह पत्र ऐसे समय में आया है जब विपक्ष के कई नेताओं भ्रष्टाचार के आरोप हैं. अदालत भी इन पर सुनवाई कर रही है. वकीलों ने इस समूह को सद्भाव के लिए भी खतरा बताया है. उन्होंने इस समूह को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा बताया है.
यह भी पढ़ें: Bihar: सांप्रदायिक सद्भाव के साथ सांस्कृतिक गौरव का भी प्रतीक है पूर्णियां- उमेश कुशवाहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप