
Pm Modi In Namibia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया है. दिलचस्प बात यह है कि ये सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय बनकर पीएम मोदी ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इतना ही उन्हें अब तक विदेशी सरकारों द्वारा मिले कुल अंतरराष्ट्रीय सम्मानों की संख्या 27 हो चुकी है. यह सम्मान उन्हें उनकी 5 देशों की यात्रा के दौरान मिला चौथा अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.
क्या है ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’?
यह नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसकी स्थापना 1995 में नामीबिया की स्वतंत्रता के कुछ वर्षों बाद हुई थी. यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने विशिष्ट सेवा, नेतृत्व और प्रेरणादायक कार्य किए हों. इस सम्मान का नाम एक दुर्लभ और सदियों पुराना रेगिस्तानी पौधा ‘वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ के नाम पर रखा गया है, जो नामीबियाई जनता की दृढ़ता, दीर्घायु और अडिग भावना का प्रतीक है.
पीएम मोदी को अब तक किन देशों से मिले हैं सम्मान?
इस दौरे में पीएम मोदी को अब तक चार देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है.
- ब्राजील
- त्रिनिदाद और टोबैगो
- घाना
- नामीबिया
वहीं, अर्जेंटीना ने पीएम मोदी को एक विशेष सम्मान प्रदान किया है.
नामीबिया के राष्ट्रपति से हुई अहम बातचीत
गौरतलब है कि सम्मान समारोह के दौरान पीएम मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-नदैतवा के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई है. इस बातचीत में व्यापार, वन्यजीव संरक्षण, और हरित ऊर्जा जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है.
यह भी पढ़ें : वडोदरा में मौत बनकर टूटा गंभीरा पुल! 9 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवज़े का ऐलान – उठे प्रशासन पर गंभीर सवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप