कांग्रेस ने जिन लोगों को नहीं पूछा, मोदी ने उनको पूजा…पानी के लिए रखा प्यासा – पीएम मोदी

PM Modi in Rajasthan

PM Modi in Rajasthan

Share

PM Modi in Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में तापमान 42 डिग्री पहुंच चुका है। इसी बीच चुनावी सरगर्मियां भी लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्री और बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होने विपक्ष पर जमकर निशान साधा। पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के दल देश से परमाणु हथियार खत्म करना चाहते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि ये जनसैलाब, ये जनसमर्थन बताता है कि बाड़मेर की जनता BJP को भरपूर आशीर्वाद देने का संकल्प ले चुकी है। इस चुनाव में आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव मजबूत करेगा। ये चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है – 4 जून, 400 पार!
उन्होने कहा कि जिस राजस्थान के लोगों ने देश को अपने लहू से सींचा, उस राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा।

कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी

पीएम मोदी ने कहा कि जितने दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही, उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया, कांग्रेस ने राजस्थान तक पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है, ये लोग देश के सीमावर्ती गांवों को देश का आखिरी गांव कहते हैं, ये लोग सीमावर्ती जिलों को, गांवों को जान-बूझकर विकास से वंचित रखते थे, हम सीमावर्ती इलाकों को, सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव नहीं, देश का प्रथम गांव मानते हैं, हमारे लिए देश की सीमाएं यहां पूरी नहीं होती, हमारे लिए यहां से देश शुरू होता है।

कांग्रेस ने जिन लोगों को नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है

पीएम मोदी ने कहा कि आज अगर देश में 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास मिले हैं, तो मेरे बाड़मेर में भी पौने 2 लाख गरीबों को पक्के आवास मिले हैं। उन्होने कहा की आखिरी सीमा तक सड़कें और हाइवे बना रही है, हमने बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज भी खोला है, आज सीमावर्ती बाड़मेर में 72,000 करोड़ रुपये लागत की रिफाइनरी शुरू होने जा रही है, आने वाले समय में इस इलाके में रोजगार के अवसर पैदा होंगे, युवाओं के लिए नए रास्ते बनेंगे। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने जिन लोगों को दशकों तक नहीं पूछा, मोदी उनको पूजता है, हमारे आदिवासी समाज के बच्चे आगे बढ़ें, इसके लिए हम एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोल रहे हैं, आदिवासी समाज को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Udhampur: जम्मू कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी ने किए दो बड़े ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप