PM Modi ने झारखंड को दी बड़ी सौगात, बोले- 2047 से पहले भारत को बनाना है ‘विकासशील’

PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च) को झारखंड दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम ने सिंदरी में कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के विकास के लिए 35,700 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।
PM Modi in Jharkhand: जोहार कहकर की संबोधन की शुरूआत
प्रधानमंत्री मोदी ने जोहार कहकर से अपने संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने आगे कहा कि आज झारंखड को 35 हजार करोड़ से अधिक की योजना का उपहार मिला है। इस सौगात के लिए पीएम ने किसान भाइयों को, झारखंड की जनता को और आदिवासी सामज के लोगों को ढेर सारी बधाई दी।
‘आज मोदी की गारंटी पूरी हुई’
पीएम ने आगे कहा कि आज उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) सिंदरी उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया गया है। मैंने इस पौधे को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया। ये मोदी की गारंटी थी। 2018 में मैं इस प्लांट का शिलान्यास करने यहां आया था। इससे रोजगार के हजारों अवसर मिलेंगे। यह ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।
पीएम मोदी ने कहा की भारत में हर साल करीब 360 लाख मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत होती है। 2014 में 225 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हुआ था। इस अंतर को भरने के लिए भारत को यूरिया का आयात करना पड़ा। पिछले 10 वर्षों में यूरिया का उत्पादन 310 मिलियन टन हो गया है।
2047 से पहले भारत को ‘विकासशील’ बनाना है
धनबाद के सिंदरी में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने आदिवासी समुदाय, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के विकास को प्राथमिकता देते हुए झारखंड के लिए काम किया है। पीएम ने बताया कि 2047 से पहले भारत को ‘विकासशील’ बनाना है। ‘
भारत ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया’
PM मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत ने सभी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में आर्थिक विकास दर 8.4% थी। इसलिए ‘विकसित भारत’ के लिए, झारखंड को विकसित राज्य बनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें- UP : आज से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, सीएम योगी का निर्देश- 48 घंटे में किया जाएगा भुगतान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप