कर्नाटक में PM ने किया Shivamogga Airport का उद्घाटन,    

PM Modi

PM Modi

Share

Shivamogga Airport: आज यानी सोमवार को कर्नाटक में शिवमोग्गा एयरपोर्ट (Shivmogga Airport) का पीएम मोदी (PM modi) ने उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवमोग्गा हवाई अड्डे के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा को बधाई दी। बता दें कि बीएस येदियुरप्पा आज अपना 80वां जन्मदिन भी मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शिवमोग्गा हवाईअड्डे के मॉडल का निरीक्षण किया।

पीएम ने Shivamogga Airport की करी तारीफ

 पीएम मोदी ने शिवमोग्गा एयरपोर्ट की तारीफ की और कहा कि शिवमोग्गा हवाई अड्डा भव्य और सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल देखा जा सकता है। यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं है। यह इस क्षेत्र के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा का अभियान है। पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन एक और वजह से खास है। आज, येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है, और मैं उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

पीएम मोदी ने कही विकास की कई बातें

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोई गाड़ी हो या सरकार डबल इंजन लगता है तो उसकी स्पीड कई गुना बढ़ जाती है। पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों तक ही सीमित रहती थी लेकिन हमारी सरकार विकास को कर्नाटक के गांवों तक टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुंचाने का काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे एक बार फिर कर्नाटक के विकास से जुड़े हजारों-करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है।  आपको बता दें कि पीएम मोदी बेलगावी में अलग-अलग विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी की ये पांचवी यात्रा होगी।  यहां जो नया एयरपोर्ट बना है इसकी लागात  करीब 450 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़े: कर्नाटक में PM मोदी का सबोंधन, बीजेपी गांव-गरीब और किसान की सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *