
PM in Bangalore: प्रधानमंत्री मोदी आज 3 राज्यों के दौरे पर हैं। महाराष्ट्र के सोलापुर में श्रमिकों को घर का तोहफा देने के बादी पीएम मोदी बेंगुलूरू के लिए रवाना हुए। यहां उन्होंने नए बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के परिसर (BIETC) का उद्घाटन किया।
PM in Bangalore: ‘एविएशन मार्केट को मिलेगी नई ताकत’
प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद जनता को संबोधित किया। पीएम ने बताया कि बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) अमेरिका के बाहर बोइंग कंपनी की सबसे बड़ी फैसिलिटी होगी। पीएम ने कहा कि, ‘पूरी दुनिया के एविएशन मार्केट को इससे एक नई ताकत मिलेगी। ये ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ संकल्प को सशक्त करता है। ये भारत की प्रतिभा पर विश्व के भरोसे को मज़बूत करता है।’
भारत में15% महिला पायलट-PM
प्रधानमंत्री मोदी ने बोइंग सुकन्या प्रोग्राम की शुरूआत की है। पीएम ने कहा कि आज भारत के पायलट में से 15% महिला पायलट हैं जो वैश्विक औसत से तीन गुणा ज्यादा है। इस प्रोग्राम से भारत के एविएशन सेक्टर में बेटियों की भागीदारी काफी बढ़ेगी। दूर दूर से आने वाली भारतीय बेटियों के पायलट बनने का सपना पूरा होगा।
अमेरिका के बाद बोइंग का सबसे बड़ा निवेश
बता दें कि बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर करीब 1,600 करोड़ रुपये की लागत से बना है। ये कबीर 43 एकड़ जमीन पर फैला है। यह बोइंग का अमेरिका के बाहर अपनी तरह का सबसे बड़ा निवेश है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शहर के बाहरी इलाके देवनहल्ली में हाईटेक डिफेंस और एयरोस्पेस पार्क का परिसर भारत में जीवंत स्टार्टअप, निजी और सरकारी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी के लिए आधारशिला बन जाएगा और वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद करेगा।