पीएम का बिहारी अंदाज, बोले… रउवा सब के प्रणाम करइतही, औरंगाबाद के धरती के नमन करइत ही…

PM in Aurangabad

PM in Aurangabad

Share

PM in Aurangabad: एक कहावत है जैसा देश वैसा भेष। औरंगाबाद पहुंची मोदी जी ने इस कहावत में थोड़ा परिवर्तन किया और जैसा देश वैसी भाषा का प्रयोग किया। मंच से अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी बोले… रउवा सब के प्रणाम करइतही, औरंगाबाद के धरती के नमन करइत ही… बस फिर क्या था लाखों लोगों की आवाज एक साथ सुनाई थी। सभी ने पीएम का स्वागत किया। इस दौरान पीएम ने जहां बिहार के विकास की वादा और बात की तो वहीं विपक्ष पर भी तीखा प्रहार किया।

‘आपके चेहरों की चमक से उड़ रही बिहार को लूटने वालों की हवाइयां’

पीएम मोदी ने कहा कि इस धरती पर आना खास है। हमने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया। इससे हर जगह खुशी है। हम जिस काम की शुरूआत करते हैं उसे पूरा करते हैं.. ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार रफ्तार पकड़ चुकी है। बिहार में उत्साह और आत्मविश्वास है. आपके चेहरों की चमक से बिहार को लूटने का सपना देखने वालों की हवाइयां उड़ गई हैं.

‘पहले बिहार में थी अशांति, असुरक्षा’

उन्होंने पुराने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौर में यहां लोग घरों से निकलने में डरते थे और आज यहां पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें मिली हैं। अमृत स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पुराने दौर  में बिहार को अशांति, असुरक्षा और आतंक की आग में झोंक दिया गया था। युवा प्रदेश छोड़कर जा रहे थे।

लोगों को बताई क्या है मोदी की गारंटी

पीएम ने कहा कि बिहार का विकास मोदी की गारंटी है। यहां कानून व्यवस्था का राज मोदी की गारंटी है। बहन-बेटियों को अधिकार मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में ये सब वादे पूरे किए जाएंगे। एनडीए की शक्ति बढ़ेगी तो परिवारवादी शक्ति हाशिए पर आएंगी। उन्होंने तंज किया कि मां-बाप की विरासत में कुर्सी तो मिली लेकिन उनके कार्यकाल के कामों का जिक्र करने की हिम्मत नहीं है। यही परिवारवादी पार्टियों की असलियत है। इसके बाद पीएम मोदी बेगुसराय के लिए रवाना हो गए। वे यहां के लोगों को 1.64 लाख करोड़ से अधिक की सौगात देंगे और बरौनी यूरिया प्लांट का उद्घाटन करेंगे।

सीएम नीतीश के बात पर खूब लगाए ठहाके

इस सभा के दौरान नीतीश कुमार ने भी मंच से संबोधन किया। इस दौरान नीतीश ने कहा कि आप पहले आए थे मगर हम गायब हो गए थे. पीएम नीतीश की बातों पर खूब ठहाके लगाते नजर आए।

यह भी पढ़ें: पुलिस की गलती से कोर्ट नहीं पहुंच पा रहे ‘भगवान’, मांगी जा रही तारीख पर तारीख…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”