Pilibhit: गन्ना लदे ट्रक ने बाइक को उड़ाया, एक बच्ची समेत दो लोग घायल

Share

Pilibhit: गन्ना लदे ट्रक ने एक और जान ले ली। बाइक सवार बच्ची की मौत हो गई। इस दौरान महिला समेत दो लोग घायल हुए। उन्हे जिला अस्पताल भर्ती कराया है। 

हादसा जहानाबाद क्षेत्र में अफसरा पुल पर हुआ। सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम कुर्री के निवासी अनस मजदूरी करता है। मंगलवार को वह जहानाबाद के ग्राम सुंदरपुर में गया था। वहां मामी सुगरा बेगम और उनकी नातिन दो वर्षीय हिबा के साथ बाइक से जहानाबाद जा रहे थे। हिबा की दवा लेनी थी। अफसरा पुल के पास पहुंचते ही गन्ना लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची की मौत हो गई, जबकि युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। ट्रक को कब्जे में ले लिया। शव पोस्टमॉर्टम को भेज पुलिस छानबीन में जुटी है।

ये भी पढ़ें: UP: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बन रहा समर्थ- योगी

अन्य खबरें