Petrol Diesel Price hike: दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आपके शहर में कितना हुआ इजाफा

Share

नई दिल्ली: भारत में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल इस बढ़ोतरी के बाद 94.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

जानकारी के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में 2 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बात अगर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही उतार-चढ़ाव के बारे में करें तो पिछले 27 दिनों में से 21 दिन डीजल की कीमतें बढ़ीं है।

मालूम हो कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ था। बता दें कि देश के तमाम हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है। साथ ही पेट्रोल की कीमतों में पिछले 23 दिनों में से 18 दिन की बढ़ोतरी की गई है।

आज पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली: पेट्रोल – 106.19 प्रति लीटर, डीजल – 94.92 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – 112.78 प्रति लीटर, डीजल – 103.63 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – 107.45 प्रति लीटर, डीजल – 98.73 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 103.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल – 99.92 प्रति लीटर

अन्य खबरें