पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें इन महानगरों में कितनी है कीमत

नई दिल्ली: आज यानि 16 अक्टूबर, 2021 को तेल के दामों में फिर इजाफा देखने को मिला है। प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीज़ल के प्रति लीटर दाम आज कुछ इस प्रकार है। दिल्ली में पेट्रोल 105.49 और डीज़ल 94.22 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में 111.43 और 102.15 रुपए है। चेन्नई में 102.70 और 98.59 है रुपए है। कोलकाता में 106.11 और 97.33 रुपए पेट्रोल और डीज़ल के दाम है।
16 अक्टूबर, 2021 को तेल के दामों में फिर इजाफा देखने को मिला
देशभर में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, आज पटना में पेट्रोल का दाम 108.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 100.79 रुपए प्रति लीटर पर हैं। इसी के साथ तेल की लगातार बढ़ती कीमतों में आज लगातार तीसरा दिन है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी अभी तक जारी है। इससे पहले 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
जानें इन महानगरों में कितनी है कीमत
आपको बता दें कि देश के ज्यादातर हिस्सों में पेट्रोल की कीमत पहले से ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि डीजल की दरें मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं। स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों के बीच कीमतें अलग-अलग होती हैं।