Bihar

नालंदा : खिरौना गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिगंवत केशो बाबू को दी श्रद्धांजलि 

Pay tribute : बिहार के नालंदा में रहुई प्रखंड के खिरौना गांव में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सड़क मार्ग से अपने गुरु कहे जाने वाले दिगंबत केशो सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिगंवत केशो सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिगंवत केशो सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

अन्य नेताओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए

केशो सिंह के श्राद्धकर्म में कई विधायक भी शामिल हुए जहां मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अस्थावां से विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार, इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन, पूर्व विधायक ई सुनील कुमार, रहुई प्रमुख बाबूलाल राम, जेडीयू के युवा नेता रंजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राकेश पटेल, भवानी सिंह, संजय गांधी, बाल्मिकी प्रसाद, युवा नेता टीटू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

15 मिनट रुककर पटना रवाना हुए सीएम

मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही खिरौना गांव पहुंचा वैसे ही सीएम को एक पल देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मुख्यमंत्री 15 मिनट खिराउना गांव में रुके उसके बाद वह पटना के लिए रवाना हो गए। वहीं सांसद कौशलेंद्र सिंह ने बताया की केशो सिंह ने समता पार्टी के जमाने से ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम किया। यही वजह है कि केशो सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी नेता में से एक थे।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें : Punjab : सांकेतिक भाषा को उचित प्राथमिकता देना पंजाब सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल : डॉ. बलजीत कौर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button