
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) के लिए बढ़ती मुश्किलों के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को मंगलवार तक के लिए गिरफ्तारी से राहत दी है। कोर्ट ने खेड़ा को राहत देते हुए अंतरिम जमानत देने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा है कि जब तक खेड़ा रेगुलर बेल के लिए अप्लाई करते हैं, तब तक उन्हें गिरफ्तार ना किया जाए। इसके अलावा कोर्ट ने खेड़ा को एक और बड़ी राहत देते हुए कहा कि पवन खेड़ा के खिलाफ दर्ज कराई गई तीनों एफआईआर की सुनवाई एक ही जगह होगी। कांग्रेस ने खेड़ा के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर (FIR) को रद्द करने की भी मांग की है, लेकिन कोर्ट ने इससे साफ इनकार कर दिया, कोर्ट ने कहा कि हम FIR रद्द करने का आदेश नहीं दे सकते हैं।
एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट से असम पुलिस द्वारा अचानक से गिरफ्तार किया गया था। उस समय खेड़ा अपने कुछ साथियों के साथ कांग्रेस के अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रहे थे। आपको बता दें कि यह अधिवेशन 24 से 26 फरवरी को होने वाला है। गिरफ्तारी के ठीक बाद खेड़ा ने मीडिया से कहा, “हम देखेंगे कि किस केस में वे हमें ले जा रहे हैं। यह एक लंबी लड़ाई है और हम लड़ने के लिए तैयार हैं।” खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद पार्टी नेताओं ने घंटों तक हाइवोलटेज ड्रामा किया। कांग्रेस के नेता कई नेता एयरपोर्ट पर फ्लाइट के सामने धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
खेड़ा के खिलाफ क्या है मामला ?
दरअसल बीते दिनों कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा अडानी ग्रुप के मामले पर प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होनें पीएम मोदी के नाम को “नरेंद्र दामोदरदास मोदी” की जगह “नरेंद्र गौतम दास मोदी” के नाम से संबोधित किया था। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इसे पीएम मोदी के पिता का अपमान करार दिया। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि पवन खेड़ा ने अमार्यादित बयान दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री के पिता का अपमान किया था। गृहमंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह उसकी घोर निंदा करते हैं। अमित शाह ने कहा कि 2024 चुनाव के बाद कांग्रेस दूरबीन पर भी देखने को नहीं मिलेगी।”
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ऐसा क्या बोला प्रधानमंत्री मोदी के बारे में, भाजपा भड़क गई