
Patna : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने आज यानी 5 अप्रैल को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बयान दिया। तेजस्वी यादव ने कहा, जिस प्रकार से आरक्षण की लड़ाई पिछड़ों, दलितों का हम लोगों ने बढ़ाया था, बीजेपी ने आकर उसे रुकवाने का काम साजिश के तहत किया। उन्होंने कहा, हम लोग आरक्षण की लड़ाई के लिए कोर्ट में गए, सदन में और सड़क पर भी हमने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी प्रकार मुसलमान भाइयों के वक्फ बिल को लेकर हम लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं। जब हमारी सरकार बनेगी तो इस बिल को कूड़ेदान में फेंका जाएगा।
मुसलमान ही नहीं इनका असल निशाना दलित-पिछड़ा भी है
तेजस्वी यादव ने कहा मैं दलित हिंदू एवं पिछड़े-अति पिछड़े-आदिवासी और प्रगतिशील हिंदू भाइयों से कहना चाहता हूं कि यह दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को सामाजिक-राजनीतिक-आर्थिक-शैक्षणिक और धार्मिक रूप से मुख्य धारा से दूर करने का RSS/BJP का दीर्घकालिक प्रॉजेक्ट है। ये शातिर लोग मुसलमान के नाम पर, मुसलमान के साथ-साथ मंडल वाले हिंदुओं का अहित और नुकसान करना चाहते है। मुसलमान ही नहीं इनका असल निशाना दलित-पिछड़ा भी है।
मुसलमानों के बाद ये ईसाई, सिख सब पर हमला बोलेंगे
तेजस्वी ने कहा, आपने देखा कि 65 फीसदी आरक्षण को इन्हीं लोगों ने रोकने का काम किया। हमारा मानना है कि मुसलमानों के बाद ये ईसाई, सिख सब पर हमला बोलेंगे। खासतौर पर हिंदू जिनकी आबादी 80 फीसदी है, उसपर ये लोग निशाना तानने का काम करेंगे। पार्लियामेंट में जिन लोगों ने इसका समर्थन किया है, आने वाले चुनाव में उन लोगों को झेलना पड़ेगा।’
भाजपा के लोग शत प्रतिशत संविधान विरोधी हैं। वे लोग हमेशा विभिन्न वर्गों को निशाना बनाते हुए संविधान पर कुठाराघात करते रहते हैं। वक्फ़ संशोधन बिल संविधान विरोधी है। समय-समय पर भाजपा की सरकार इस तरह के प्रयास करती है जिससे लोगों का ध्यान उनके वास्तविक मुद्दों… जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्गति से हटे और ध्रुवीकरण के खेल में NDA वाले कामयाब हो सकें।
चिराग पासवान के बयान पर तेजस्वी बोले- वो पीठ में छुरी मारते हैं
चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, उन्होंने कहा कि चिराग पीछे से छुरी मारने जैसा व्यवहार करते हैं। मुंह में मीठा-मीठा और पीछे से ये सब करते हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि चिराग के पिता, रामविलास पासवान ने गोधरा कांड के बाद इस्तीफा दिया था। इसका मतलब या तो उस वक्त उनके पिता गलत थे, या अब चिराग गलत हैं। इसके साथ ही जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या जदयू से इस्तीफा देने वाले अल्पसंख्यक नेताओं का राजग स्वागत करेगा। तब तेजस्वी यादव ने कहा जो इस्तीफा दे रहा है, वह स्वतंत्र है, और यदि किसी को आना है तो पार्टी इस बारे में विचार करेगी।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। इस पर उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी राय हो सकती है, और हम अपनी राय रखने आए हैं।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित हुए पीएम मोदी, बोले- यह गहरी मित्रता का सम्मान है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप