Delhi NCRक्राइमबड़ी ख़बर

Palam Murder: दिल्ली में खौफनाक वारदात, नशे में चूर युवक ने अपने ही परिवार के 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

Palam Murder: मंगलवार देर रात एक ऐसी वारदात सामने आई जिससे हर कोई दहल गया. जानकारी के मुताबिक एक युवक ने अपने ही परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. ये वारदात साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक परिवार के ही एक लड़के ने अपनी मां, पापा, बहन और दादी की हत्या को अंजाम दिया है.

https://twitter.com/ANI/status/1595226146035359746?s=20&t=evPHb2nIDK-NPyoMwTNPrw

दिल्ली में खौफनाक वारदात

बता दें कि दिल्ली पुलिस को रात को इस वारदात की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि चारों हत्याओं को चाकू मारकर अंजाम दिया गया है. पुलिस के अनुसार बेरोजगारी के चलते घरेलू कलह के कारण ये हत्या हुई है. आरोपी ने गला काटने के साथ-साथ चाकू से अन्य जगह पर हमला भी किया था.

नशे में चूर युवक ने अपने ही परिवार के 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

आरोपी केशव ने अपनी दादी दीवानो देवी, पिता दिनेश, मां दर्शना और बहन उर्वशी की हत्या की है. बहन को और दादी को अलग-अलग कमरों में मारा गया है. जबकि मां-बाप को बाथरूम में मारा गया. वहीं हत्या करने के बाद वह घर में बैठा रहा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि ऊपर वाले फ्लोर में चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है. पालम पुलिस ने केशव को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button