पाकिस्तान के मंत्री ने खुद ही खोली अपने देश के काले करतूतों की पोल

इस समय पड़ोसी मुल्क आतंकवाद से बहुत परेशान दिख रहा है। पाकिस्तान में इन दिनों वहां के सभी बड़े शहरों में आतंकवाद के खिलाफ विरोध के सुर उगले जा रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों के प्रदर्शन की आवाज पाकिस्तान की संसद तक पहुंच गई है। इस बात के पुख्ता सबूत तब मिल गए जब पाकिस्तान के मंत्री ने खुद ही पोल खोल दी और वहां के मंत्री ने ही कहा हमारे देश में उग्रवाद तो नहीं है लेकिन आतंकवाद जरूर बढ़ रहा है।
दरअसल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले में पिछले दिनों आतंकवादियों ने बहुत ही आतंक फैलाया। इसको लेकर बुधवार को पाक संसद में चर्चा की गई। संसद सत्र के दौरान सांसदों ने स्वात में बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई। स्वात में नागरिक हाल के दिनों में बढ़ती हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।