छिन गई पाकिस्तानी टीम की गद्दी, इस टीम की वजह से कट गई बाबर की नाक

ICC Rankings: एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया था। वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खेला था, जिसका नतीजा नहीं निकलने के कारण मैच को रद्द कर दिया गया था. इसके साथ ही सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया था. इस दौरान पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद थी. लेकिन बीती रात ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए वनडे मैच में पाकिस्तान आईसीसी रैंकिंग्स में बुरी तरीके से पिछड़ गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने ली पाकिस्तान की जगह
दरअसल, ICC रैंकिंग में वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान पहले स्थान पर थी. लेकिन बीती रात ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया और आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर विराजमान हो गई. 9 दिन पहले ही पाकिस्तान ने वनडे में नंबर 1 का ताज पहना था. लेकिन नौ दिन बाद सब कुछ बदल गया. हालांकि नंबर 1 पर बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच काटे की जंग जारी है. नंबर 1 पर विराजमान होने के लिए पाकिस्तान के पास एक और मौका है.
अभी एक और मौका है पाकिस्तान के पास
लेकिन पाकिस्तान के पास पहला स्थान हासिल करने का एक और मौका है. उसे एशिया कप 2023 के सुपर 4 में होने वाले मैच में भारत को हराना होगा. बता दें कि 10 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है. अगर पाकिस्तान इस मैच में भारत को हरा देता है तो वह फिर से पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं, पूरी दुनिया की नजरें भारत-पाकिस्तान के मैच पर टिकी हुई हैं. अब यह मैच और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मैंगनीज ओवल में खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 222 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया और आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में नंबर 1 के खिताब पर विराजमान हो गई.
ये भी पढ़ें- एक साथ खेलेंगे केएल राहुल और ईशान किशन, द्रविड के चेले का कटेगा पत्ता!