Other Statesबड़ी ख़बर

सांसद असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस नेता शशि थरूर को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Owaisi and Shashi Tharoor To responsibility : केंद्र सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए एक अहम कदम उठाए हैं. जिसको लेकर एक सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते अमेरिका और यूरोप का दौरा करेगा,  कांग्रेस सांसद और विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर करेंगे. वहीं देखने वाली बात ये है कि कांग्रेस से हाल ही में नाराजगी झेलने वाले थरूर को सरकार ने यह बड़ी जिम्मेदारी दी है.

विपक्ष के बड़े चेहरे भी किए गए शामिल

प्रतिनिधिमंडल में सत्ताधारी दल ही नहीं बल्कि विपक्ष के प्रमुख नेताओं को भी शामिल किया गया है. जिसमें असदुद्दीन ओवैसी, कनिमोझी, गुलाम नबी आज़ाद, सलमान खुर्शीद,  प्रियांका चतुर्वेदी, सुप्रिया सुले और मनीष तिवारी जैसे नेता शामिल किए गए हैं. जहां शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे यूएई और कुछ अफ्रीकी देशों की यात्रा करेंगे वहीं सलमान खुर्शीद भी जापान के दौरे पर रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें : एस जयशंकर ने अफगानी विदेश मंत्री से की फोन पर बात, अहम मुद्दों पर हुई चर्चा, पाकिस्तान का तिलमिलाना तय?

10 दिनों के दौरे पर जाएंगे यह सांसद

दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के जवानों ने “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया था जिसके बाद अब सरकार ने कूटनीतिक मोर्चे पर भी हमला बोलते हुए यह वैश्विक रणनीति को अपनाया गया है. इस अभियान में दक्षिण-पूर्व एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूरोप, जापान, यूएई, और यूके जैसे क्षेत्रों को चिन्हित किया है. जहां लगभग 10 दिनों के दौरे इन सांसदो को भेजा जाएगा.  

पाकिस्तान का आतंकवाद है वैश्विक खतरा

हालांकि इस महत्वपूर्ण वैश्विक रणनीति को मोदी सरकार की एक अच्छी पहल माना जा रहा है….जिसका उद्देश्य दुनिया यह बताना है कि पाकिस्तान में पनपने वाला आतंकवाद सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि एक वैश्विक खतरा है.  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button