सासंदो के निलंबन पर विपक्ष का मार्च, राहुल बोले- सरकार विपक्ष को डराती-धमकाती है, ये लोकतंत्र की हत्या है

Photo: ANI
नई दिल्ली: मंगलवार को संसद का शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सत्र के दौरान राज्सभा के विपक्षी सासंदों ने निलंबन को वापस लेने की मांग रखी और विपक्ष ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला।
सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “सरकार विपक्ष को डराती-धमकाती है। विपक्ष को सवाल उठाने नहीं दिया जाता। प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं। सांसद करीब 2 हफ्ते से निलंबित हैं। लगातार धरने पर बैठे हैं। उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। ये लोकतंत्र की हत्या है।”
क्या है मामला ?
दरअसल 11 अगस्त को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान सरकार और विपक्ष में रार हो गई थी। विपक्षी सासंदो ने कागज फाड़ दिए, धक्का-मुक्की की थी। हंगामें को देखते हुए सत्र को तय समय सीमा से 2 दिन पहले ही स्थगित करना पड़ा था।
वैंकया नायडु ने इस घटना को लेकर कहा, “उस संसद की गरिमा को भंग किया गया था,विपक्ष ने संसद को अपवित्र कर दिया”।
बता दें राज्यसभा के रूल बुक के अनुसार नियम 256 के तहत सदन का कोई भी सदस्य अगर नियमों की अवमानना करता है या कार्यवाही में किसी भी प्रकार से बाधा डालता है तो सभापीठ उस व्यक्ति को एक निश्चित अवधि तक निलंबित कर सकता है।