Other States

‘कुलगाम में ऑपरेशन अखल’, सेना ने दो आतंकवादियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

फटाफट पढ़ें

  • कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
  • सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया
  • एसओजी, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ शामिल
  • आतंकियों ने फायरिंग की, सेना ने जवाब दिया
  • अभियान जारी, दो-तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं

Operation Akhal : ऑपरेशन अखल के तहत कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है.

कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार की देर रात से भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. एसओजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं. कुलगाम में शुक्रवार को उस समय गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब सुरक्षाबलों से बचने के लिए आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायर किया और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अबतक जारी है.

आतंकियों ने फायरिंग की, सेना ने जवाब दिया

जानकारी के अनुसार, एक आतंकवादी का शव देखा गया है, हालांकि अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. सुबह लगभग चार बजकर 20 मिनट तक भारी गोलीबारी हुई. जो बाद में रूक गई, इसके बावजूद, सुरक्षा बलों ने भारी तैनाती के साथ तलाशी अभियान जारी रखा, जिसे अंधेरे के कारण कुछ समय के लिए रोक दिया गया. यह माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी अंदर हो सकते हैं.

इस क्षेत्र में तीन से चार आतंकियो को देखा गया था

बता दें कि इससे पहले, अनंतनाग में आतंकियों के तीन मददगारों को हथियारों के एक जखीरे के साथ पकड़ा गया और पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले के षडयंत्र को विफल बनाने का दावा किया गया है. सुरक्षाबलों ने शुक्रवार की शाम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुलगाम जिले के अक्खाल, देवसर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया था, कहा गया है कि इस क्षेत्र में तीन से चार आतंकियो को देखा गया था.

इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च अभियान चलाया और जैसे ही वह गांव के बाहरी छोर पर जंगल की ओर बढ़ने लगे तो एक जगह छिपे आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया. जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी.

यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है…’, ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर बोले राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button