Uttar Pradesh

PM को पनौती कहने पर ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने राहुल गांधी को बोला पप्पू

जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में 30 नवंबर 2019 को शहीद हुए विनोद कुमार राजभर की चौथी शहादत दिवस पर आज गुरुवार को जहुराबाद गाजीपुर से विधायक और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर आज विनोद कुमार राजभर की श्रद्धांजलि सभा में आए थे।जहां परिजनों ने 4 साल पहले ड्यूटी के दौरान शहीद हुए विनोद कुमार राजभर के को शहीद का दर्जा न दिए जाने पर उनसे आपत्ति दर्ज कराई और उसे समय सी और सरकार द्वारा जो भी सुविधा दिए जाने की बात कही गई थी। उसे पूरा न किए जाने का भी शिकायत की जिसके लिए अरविंद राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर शहीद विनोद राजभर को शहीद का दर्जा दिलाने की बात कही और उन्होंने बताया कि जिस बटालियन से यह शहीद हुए हैं उसमें पहले भी छह लोगों को शाहिद का दर्जा मिल चुका है और यह काम में कर आऊंगा।

उन्होंने बताया कि विनोद कुमार राजभर शहादत से पहले मेरे साथी और भले व्यक्ति थे क्षेत्र में युवाओं को सदैव शिक्षा के प्रति जागरूक करते थे। वहीं उन्होंने मंत्री मंडल में शामिल किए जाने के सवाल पर कहा कि इसकी चिंता विपक्ष को ज्यादा है, जब भी विस्तार होगा हम लोग शामिल होंगे और केवल पिता जी ही नहीं हमारे पार्टी के कर्मठ और ईमानदार नेता भी उसमें शामिल होंगे। अरविंद राजभर ने अखिलेश यादव को भस्मासुर बताते हुए कह कि उन्हें वोट तो सबका चाहिए लेकिन मुद्दे की बात नहीं बोलेंगे क्योंकि वे जानते है कि बुलडोजर चल जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि वे सब जानते हैं ओमप्रकाश राजभर सही नेता हैं और उनकी बात सुनी जाती है इसलिए उन सबको परेशानी है। उन्होंने दावा किया कि गाजीपुर लोकसभा सीट सुभासपा को नहीं चाहिए, उन्होंने कहा कि बृजेश सिंह और धनंजय सिंह कौन कहां से लड़ेगा ये भाजपा का विषय है, हम एनडीए के घटक दल हैं और हम पूर्वांचल की पांच सीटें मांग रहे हैं। और हम वही सीट मांग रहे हैं जो भाजपा हारी हुई है वैसे हमारी तैयारी तो यूपी की 80 सीटों पर है। वहीं पीएम को राहुल गांधी द्वारा पनौती कहे जाने के बयान पर अरविंद राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को तो लोग पप्पू कहते हैं। उन्होंने कहा आज हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवा दिया है वे विपक्ष के लिए पनौती हैं।

(गाज़ीपुर से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: पहले 10 कस्टमर्स को एलन मस्क ने सौंपा साइबरट्रक, बुलेट प्रूफ डोर और 548km तक की रेंज का दावा

Related Articles

Back to top button