बंद हो जाएंगी हार्ले-डेविडसन X440 बाइक की ऑनलाइन बुकिंग, कंपनी का दावा- बाइक को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

Share

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रीमियम बाइक हार्ले डेविडसन X440 तीन जुलाई को लॉन्च कर दी थी। इसी के साथ इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई थी। अब कंपनी ने बताया कि बुकिंग में इस बाइक की बुकिंग में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब बाइक की ऑनलाइन कंपनी जल्द ही बंद होने वाली है। वहीं, कंपनी ने टेस्ट राइड की बुकिंग की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वह प्री बुक कर चुके ग्राहकों को बाइक की डिलीवरी कब देगी।  

इसके साथ ही बताते चलें कि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि, इस बाइक के अब तक कितने यूनिट्स बुक किए गए हैं। लेकिन जाहिर है कि, सबसे सस्ती हार्ले होने के नाते ये बाइक ज्यादातर लोगों के बज़ट में आ रही है और यही कारण है कि, इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं। फिलहाल बाइक की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट और हीरो मोटोकॉर्प के आधिकारिक डीलरशिप के द्वारा जारी है, लेकिन ये ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगी।

कंपनी का कहना है कि उसे सबसे छोटी, सबसे किफायती हार्ले को “जबरदस्त प्रतिक्रिया” मिली है, और वह सितंबर में X440 का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। इसका उत्पादन राजस्थान में किया जाएगा। वहीं  X440 के लिए 1 सितंबर से टेस्ट ड्राइव शुरू करने वाली है। इसके अलावा अगली बार इसके लिए बुकिंग विंडो कब खोली जाएगी इसकी घोषणा अभी नहीं की है। इसके साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगली बार इसकी कीमतें  बढ़ जाएंगी।

बताते चलें वर्तमान में, हार्ले X440 को शुरुआती कीमतों पर 2.29 लाख रुपये से शुरू होकर रेंज-टॉपिंग ‘S’ वेरिएंट के लिए 2.69 लाख रुपये तक पेश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मुहर्रम पर ढोल बजाने को लेकर हाईकोर्ट की नसीहत, लगातार नहीं बजेंगे ढोल