Uttar Pradesh

1.68 करोड़ रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक आरोपी को दबोचा

साइबर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से 1.68 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि यह आरोपी दो साल से फरार चल रहा था। उसे गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि “निंदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी दुर्गा प्रसाद मिश्रा कनाडा स्थित टैरो फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का मध्यस्थ बनकर लोगों से फेसबुक के जरिये संपर्क करता था और उन्हें ऑनलाइन ड्राई फ्रूट के कारोबार में लगाने का झांसा देता था।

आपको बता दें कि उसके खिलाफ 2021 में कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 2018 में सचिव उर्फ लल्लन पांडे और संतोष तिवारी के साथ गुजरात के अंकलेश्वर में डीपी इंटरप्राइजेज के नाम से खाता खोला था, जिसके लिए उसे 50,000 रूपये का कमीशन दिया गया था।

गौरतलब है कि पुलिस ने आरोपियों के खातों में करीब 30 लाख रुपये फ्रीज कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Mathura में एलएलबी के छात्र की मौत, मंदिर के परिसर में मिला शव

Related Articles

Back to top button