Advertisement

Mathura में एलएलबी के छात्र की मौत, मंदिर के परिसर में मिला शव

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीएएलएलबी के छात्र की शुक्रवार तड़के संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। शव घर से 500 मीटर दूर एक बगीचे में पड़ा मिला। शरीर पर चोटों के निशान नहीं थे। छात्र फरीदाबाद का निवासी है और यहां बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में तृतीय वर्ष का छात्र था। सीसीटीवी फुटेज में वह एक दोस्त के साथ बाइक पर कैद हुआ है। उस समय उसकी हालत ठीक दिख रही है। वह दो दोस्त के साथ कॉलेज के समीप एक मकान में किराए पर रहता था। पुलिस जांच में जुट गई है।

Advertisement

फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला समझा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो सकेगी। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर हनुमान बगीची है। यहां मंदिर है। शुक्रवार सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो तख्त पर एक युवक पड़ा था। समीप में चाबी लगी बाइक खड़ी थी। पहले पुजारी ने सोचा युवक सो रहा है। बाद में समीप से आवाज लगाई तो शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। हिलाया तो वह मृत था। कुछ देर बाद उसकी पहचान 21 वर्षीय सुमित सोलंकी पुत्र स्व. दिनेश सोलंकी निवासी कौराली थाना तिगांव जिला फरीदाबाद के रूप में हुई।

फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। सुमित बीएसए इंजीनियरिंग कालेज में बीएएलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र था। सुमित यहां बीएसए कालेज के समीप प्रताप नगर वेस्ट में मीरा देवी के मकान में किराए पर रहता था। छाता सुनारगली निवासी चिराग बीकाम तृतीय वर्ष और नंदगांव निवासी प्रशांत रूम पार्टनर थे। चिराग के फोन पर स्वजन मौके पर आ गए। चिराग करीब डेढ़ साल से उसके साथ रहता था।

रात एक बजे नयति हास्पिटल से लौटा था

दोस्त चिराग ने बताया, सुमित ने गुरुवार शाम भोजन नहीं किया था। रात करीब 12 बजे सुमित को भूख लगी तो वह प्रशांत के साले भोला की बाइक लेकर चिराग आदि के साथ बस स्टैंड पहुंचे। यहां खाने को कुछ न मिलने पर नयति हास्पिटल गए और यहां चाय के साथ कुछ खाया। रात करीब सवा बजे तीनों कमरे पर आ गए। चिराग छत पर सो गया, जबकि सुमित नीचे। रात्रि में सुमित कब बाइक उठाकर नकिल गया पता नहीं चला।

सीसीटीवी में बाइक पर दोस्त संग दिखा

पुलिस ने सुबह हनुमान बगीची के समीप लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। बगीची के समीप एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में सुबह करीब सवा तीन बजे सुमित एक दोस्त के साथ बाइक पर बगीची की तरफ आता दिखा। उस दौरान वह पूरी तरह स्वस्थ था। उसके साथ कौन था, यह पुलिस जानकारी जुटा रही है।

कई दिन से तनाव में था सुमित

रूम पार्टर के मुताबिक, सुमित कुछ दिनों से तनाव में था। इसको लेकर वह भोजन आदि भी समय पर नहीं करता था। फरीदाबाद की एक युवती से उसकी नजदीकी थी, जिसको लेकर वह परेशान रहता था। पुलिस इसको लेकर भी जांच में जुट गई है। यह भी माना जा रहा है कि कहीं इसी तनाव में उसने आत्महत्या का कदम तो नहीं उठाया है।

(मथुरा से प्रवेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: पिता अतीक की डांट से Asad Ahmed बना ‘लॉ एस्पिरेंट’ से शूटर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *