लेह में सैनिकों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, ‘राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को नहीं भूलेंगे’

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में शनिवार (19 अगस्त) को सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में नौ सैनिकों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक और घायल हो गया। इस खबर की पुष्टि अधिकारियों ने की है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि , “लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल में ले जाया गया है और मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
दुर्घटना की विस्तृत जानकारी
इस दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी डी नित्या ने बताया कि यह घटना दक्षिणी लद्दाख के न्योमा क्षेत्र के कियारी के पास में हुई। सेना के वाहन में दस जवान सवार थे और यह वाहन लेह से न्योमा की ओर जा रहा था।
नित्या ने बताया कि रास्ते में वाहन के चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया और शाम के लगभग 4.45 बजे वाहन गहरी खाई में गिर गया था। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायल सैनिकों को सेना की चिकित्सा इकाई में ले जाया गया जहां आठ कर्मियों की मौत की सूचना दी गई। उसके बाद एक और जवान की मौत हो गई और एक अन्य जवान का इलाज चल रहा है, जिसकी स्थिति “गंभीर” बताई गई है।
ये भी पढ़ें – ‘भारत एक विविधतापूर्ण देश है’- G-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रिस्तरीय बैठक में बोले PM मोदी