Omicron Variant Update: ओमिक्रॉन लगातार बढ़ा रहा टेंशन, यूपी में आज से नाइट कर्फ्यू लागू

omicron
यूपी: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) लगातार टेंशन बढ़ा रहा है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर पीएम मोदी (PM Modi Meeting) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई थी। केन्द्र सरकार लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में है।
यूपी में भी ओमिक्रोन ने पकड़ी रफ्तार
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या लगातार बढ़ रही है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा मामले हैं।
उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से रात्रिकालीन कर्फ्यू
देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में कुछ कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। आज यानि शनिवार 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाएगा। हर दिन रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति हो। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देगा।