Delhi NCR

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले, मौज़ूदा स्थिती पर सीएम केजरीवाल करेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

नई दिल्लीः देशभर में घातक कोरोना वायरस और नए वरिएंट औमिक्रॉन (Delhi Omicron) के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। जो देश की जनता और प्रशासन के लिए बेहद ही चिंता का विषय हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में (167) और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में (165) ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे है। इस विषय पर दिल्ली के सीएम ने चिंता व्यक्त की है।

मालूम हो कि राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौज़ूदा कोरोना वारयस और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Delhi Omicron) की स्थिति पर आज एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

इससे पहले भी सीएम केजरीवाल ने कोरोना को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट या तीसरी लहर की चुनौती से लड़ने के लिए दिल्ली की तैयारियों की आज मैंने खुद बारीकी से समीक्षा की।

Related Articles

Back to top button