
फटाफट पढ़ें
- राजभर: NDA से बात नहीं बनी तो तीसरा मोर्चा बनेगा
- बिहार में तीसरे मोर्चे पर पार्टियों से बात जारी
- NDA से 70% बात फाइनल, 30% बाकी
- INDIA से एलायंस नहीं, 156 सीटों पर चुनाव
- राजभर: राहुल गांधी, सबूत दिखाओ
UP News : बिहार चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा बिहार में NDA के साथ बात नहीं बनी तो तीसरा मोर्चा बनाएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यदि एनडीए के साथ बातचीत सफल नहीं हुई तो बिहार में तीसरा मोर्चा बनाया जाएगा. राजभर ने बताया कि राज्य के कई दलों से बातचीत जारी है, और कई पार्टियां तीसरे मोर्चे पर सहमत हैं. साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर के साथ जाने को लेकर बडे़ संकेत भी दिए हैं.
NDA से बात नहीं बनी तो तीसरा मोर्चा बनेगा : ओमप्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के बलिया में अपने केंद्रीय कार्यालय रसड़ा में मीडिया बातचीत में कहा पहली प्राथमिकता है कि बिहार चुनाव में NDA गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, 70 परसेंट बात फाइनल हो चुकी है, 30 परसेंट बची है दूसरा ऑप्शन भी हमलोग बनाकर चल रहे हैं.
इंडिया गठबंधन के साथ कोई एलायंस नहीं करेंगे
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने साफ किया कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ कोई एलायंस नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में अन्य सक्रिय दलों से बातचीत चल रही हैं और कई पार्टिया तीसरे मोर्चे के लिए तैयार है. अगर बीजेपी से बात नहीं बनी तो हमलोग तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ेंगे. हम लोग 156 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी हमारा संगठन मजबूत है.
राहुल गांधी, सबूत दिखाओ : ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग के खिलाफ “एटम बम” और सबूत वाले बयान पर पलटवार किया है. राजभर ने कहा, वह (राहुल गांधी) बिहार चुनाव हारने जा रहे है. ओपी राजभर ने कहा, वीपी सिंह भी बोफोर्स मामले का एक टुकड़ा लेकर निकले और कहते थे दिखा दूंगा. वह टुकड़ा न जाने कहा चला गया और वीपी सिंह स्वर्ग चले गए. उसी तरह राहुल गांधी भी वह टुकड़ा लेकर घूम रहे हैं कि दिखा देंगे, दिखा देंगे. राजभर ने कहा, सबूत है तो दिखाओ, खाली कह क्यों रहे हो? उसको दिखाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है…’, ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर बोले राहुल गांधी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप