Bhopal: ‘ए भाई! जरा देखके चलो’….बारिश से बदहाल सड़कों के बीच महिलाओं ने किया रैंप वॉक, देखें वीडियो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर अनोखा नजारा देखने को मिला है। दरअसल, बारिश से बदहाल सड़कों पर महिलाओं ने रैंप वॉक कर अपनी नाराजगी जताई है।
बता दें कि गड्ढों से भरी सड़कों और बारिश के जलजमाव के खिलाफ महिलाओं और बच्चों ने रैंप वॉक किया और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई। दानिश नगर कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों ने ‘ए भाई जरा देखके चलो…,’ गाने पर 1 घंटे तक रैंप वॉक किया। यह रैंप वॉक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में D 1 – D 3 को जोड़ने वाली सड़क पर किया गया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने नारे भी लगाए और जमकर पोस्टरबाजी की। दानिश नगर की निवासी अंशु गुप्ता ने बताया कि इस कॉलोनी में 450 से ज्यादा घर हैं। बावजूद इसके यहां की सड़कें जर्जर स्थिति में हैं। बारिश के दौरान यहां पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। कई लोग गड्ढों में गिरकर चोट खा चुके हैं। लेकिन अब इसबारे में लोगों का गुस्सा निकल कर सामने आ रहा है। उनका कहना है कि नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स हम देते हैं, लेकिन बावजूद इसके कॉलोनी की सड़कें जर्जर हैं। यही कारण है कि कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों ने खराब सड़कों के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर अपने शब्दों से गुस्से का इजहार किया। साथ ही सड़क बनवाने की मांग की।
सीएम शिवराज सिंह जता चुके है नाराजगी
बता दें कि राजधानी की सड़कों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहले नाराजगी जता चुके हैं। इसके बाद पीडब्ल्यूडी, नगर निगम ने गड्ढों को भरना शुरू कर दिया था। लेकिन, उन क्षेत्रों पर अभी भी ध्यान नहीं दिया गया है जहां सड़कों में हुए गड्ढों के कारण एक बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है। बारिश के कारण खराब हुई कोलार की सड़कों को लेकर भी अब लोगों की नाराजगी सामने आ रही है।
मंत्री ने कहा – बारिश के रुकने का इंतजार करें
मामले में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि बारिश का दौर थमने के साथ 1 महीने के अंदर खराब सड़कों को दुरुस्त कर लिया जाएगा। विभाग ने खराब सड़कों को दुरुस्त करने के लिए खाका तैयार कर लिया है। बजट का भी प्रावधान हो गया है। जैसे ही बारिश खत्म होगी सड़कों की मरम्मति का काम शुरु कर दिया जाएगा।