Uttar Pradesh

Noida: सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते को लेकर हुआ बवाल, वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के नोएडा से आया हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, नोएडा की लॉजिक सोसाइटी की लिफ्ट में कुत्ते को लेकर हंगामा हो गया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला अपने कुत्ते को लिफ्ट में ले जाती नजर आ रही है। वहीं,  सोसाईटी के बाकी सदस्य उनसे इस बात को लेकर भिड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस बहस का कारण कुत्ते को मास्क ना पहनाना था। बता दें कि कुत्ते को लेकर जा रही महिला उसका मास्क लगाने को तैयार नहीं थी।

वहीं, बाकी के लोग कुत्ते को मास्क पहनाने की बात कर रहे थे। सोसाईटी के सदस्य खबरों में कुत्ते के काटने का हवाला देते हुए महिला से सुरक्षा की बात कर रहे थे। लेकिन, कुत्ते की मालकिन किसी भी स्थिति में कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए तैयार नहीं थी। इस बहस के चलते लिफ्ट काफी देर तक रुकी रही। जिसका वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है। साथ ही, चर्चा नोएडा की डॉग पॉलिसी पर भी होने लगी है।

ये भी पढ़े: Lucknow: हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

Related Articles

Back to top button