Noida: सेक्टर 21 में दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 4 लोगों की हुई मौत

Share

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-21 में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें दीवार गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है। दीवार गिरने से कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फंसे लोगों को बचाने का कार्य कर रही है। जानकारी के मुताबिक पता लगा है कि नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में जल वायु विहार के बगल के नाली के मरम्मत के कार्यों का ठेका दिया था मजदूर जब ईंट निकाल रहे थे तब बगल की दीवार उनके ऊपर गिर गई और ये हादसा हो गया।

वहीं नोएडा के DM सुहास लालिनाकेरे यथिराज ने कहा कि  इस मामले पर विस्तृत जांच कराई जाएगी। फिलहाल रेस्क्यू का काम जारी है लेकिन हमने कुछ घायल लोगों को निकालकर जिला हॉस्पिटल और कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां 4 लोगों की मौत हो गई।’ वहीं इस खबर का पता लगते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए मृतक परिवार वालों के लिए 4-4लाख का मुआवज़े का ऐलान किया है।

राहत बचाव का कार्य लगातार जारी-(नोएडा प्रशासन)

नोएडा प्रशासन लगातार मलबे में फंसे लोगों के राहत बचाव का कार्य कर रहा है। पुलिस भी मौके पर इस घटना की पूरी तफ्तीश में लगी हुई है। डीएम सुहास ने बताया कि घायलों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। घटनास्थल की जांच भी हो रही है। मिली जानकारी में ये भी बताया जा रहा है कि जिनकी मौत हुई है उनकी शिनाख्त पप्पू, पुष्पेंद्र, पन्ना लाल और अमित के रूप में हुई है। सभी मृतक यूपी के बदायूं जिलों के बताए जा रहे हैं।