नीता अंबानी को मिला ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड, कहा- हमने 71 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को किया प्रभावित

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने चैरिटी और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के लिए 2023 ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया। रविवार को USISPF के चेयरमैन जॉन चेम्बर्स और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने यह पुरस्कार दिया।
अवार्ड मिलने के बाद नीता अंबानी ने कहा, ‘मैं अपनी पूरी टीम की ओर से विनम्रता और कृतज्ञता के साथ इस अवार्ड को स्वीकार करती हूं। मैं रिलायंस के धड़कते दिल, हमारी आशा और एंपावरमेंट की किरण- रिलायंस फाउंडेशन का प्रतिनिधित्व करती हूं। इसके माध्यम से हमने 71 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।’
रिलायंस कॉर्पोरेट एथिकल रिस्पॉन्सिबिलिटी की जिम्मेदारी को पूरा करता है
अंबानी ने कहा, “कस्टमर मैनेज रिलेशनशिप के स्टैंडर्ड नॉर्म्स बनने के बहुत पहले से रिलायंस हमारी CMR और हमारी कॉर्पोरेट एथिकल रिस्पॉन्सिबिलिटी को पूरा करता है।” अब हम इसे ‘वी-केयर फिलॉसफी’ कहते हैं। प्लेनेट की हमारी परवाह है। हम देश और मानवता की परवाह करते हैं।”
नीता अंबानी ने USISPF और उसकी गतिविधियों की प्रशंसा की
नीता अंबानी ने USISPF और उनके कामों की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मैं इस मौके पर भारत और अमेरिका के बीच नेचुरल बॉन्ड को मजबूत करने में ब्रिज बनने के लिए USISPF और उनके नेतृत्व की सराहना करती हूं। केवल 6 सालों में फोरम ने भारत और अमेरिका के बीच लोगों से लोगों और बिजनेस से बिजनेस संबंधों को मजबूत किया है।’
ये भी पढ़ें: मुंबई में आज से ‘काली-पीली टैक्सी’ बंद, 1964 में ‘फिएट-1100 डिलाइट’ के साथ शुरू हुई थी