बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

NIA Raids: गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, गुर्गों के ठिकानों पर हो रही छापेमारी

NIA Raids: NIA अब हरियाणा और पंजाब के गैंगस्टरों पर नकेल कसने की कोशिश में जुट गई है. इसके लिए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे शातिर गैंगस्टर्स के पूरे नेक्सस को खत्म करने की तैयारी है. इसी बीच अब खबर सामने आई है कि एनआईए हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में एक बड़ी छापेमारी को अंजाम दे रही है. देश के टॉप मोस्ट गैंगस्टर्स के खिलाफ ये छापेमारी की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद एनआईए तमाम जगहों पर रेड कर रही है. एनआईए की ये छापेमारी पहले से दर्ज UAPA के मामले में हो रही है. गैंगस्टर के करीबी और गुर्गो के ठिकानों पर रेड डाली जा रही है. जिसके बाद कई शूटर्स की गिरफ्तारी भी हो सकती है. फिलहाल हरियाणा के सिरसा, सोनीपत और झज्जर में NIA की टीमें मौजूद हैं.

इसी तरह राजस्थान और पंजाब के कई ठिकानों पर भी एनआईए की टीम पहुंची है. बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए देश के कई मामलों को लेकर गैंगस्टर्स के खिलाफ जांच कर रही है. हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की हत्या का पूरा प्लान तैयार करने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ भी एनआईए ने मामला दर्ज किया था और उससे पूछताछ की थी. इसके अलावा देश के तमाम बड़े गैंगस्टर्स भी एनआईए की रडार पर हैं.

Related Articles

Back to top button