Uncategorized

ANTF पंजाब पुलिस को मिली अत्याधुनिक स्पोर्ट सर्विसिज यूनिट

New SSU to ANTF Punjab :  एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संचालन क्षमता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इसके तहत पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ANTF मुख्यालय में नई स्थापित अत्याधुनिक स्पोर्ट सर्विसिज़ यूनिट (एस.एस.यू.) का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डीजीपी पंजाब के साथ विशेष डीजीपी ANTF कुलदीप सिंह, विशेष डीजीपी आंतरिक सुरक्षा आर.एन. ढोके, ए.डी.जी.पी ANTF नीलभ किशोर और ए.डी.जी.पी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ.) प्रमोद बान भी उपस्थित थे।

डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में बताया कि आधुनिक तकनीक और उन्नत खुफिया क्षमताओं से लैस ANTF अब पंजाब के भविष्य को नशीले पदार्थों की चपेट से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह विशेष यूनिट नशीले पदार्थों से जुड़े डेटा, संचार, वित्तीय लेनदेन और तस्करी की प्रोफाइलों का विश्लेषण करते हुए ANTF की क्षमता को अधिक सटीक और प्रभावी जानकारी के साथ मजबूत करेगी।

यह सुविधा डीजीपी पंजाब द्वारा 11 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित ANTF की इंटेलिजेंस एंड टेक्निकल यूनिट (एस.आई.टी.यू.) के उद्घाटन के कुछ महीनों बाद स्थापित की गई है। यह इकाई नशे से संबंधित डेटा, संचार, सोशल मीडिया के रुझानों, वित्तीय लेनदेन और तस्करों की विस्तृत प्रोफाइलिंग के बारीकी से विश्लेषण के लिए तैयार किए गए आधुनिक सॉफ्टवेयर सिस्टमों से लैस है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 1.28 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई स्पोर्ट सर्विसिज़ यूनिट में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. इसमें अपग्रेडेड कार्यालय क्षेत्र और आधुनिक बुनियादी ढांचा शामिल है। उन्होंने कहा कि यह यूनिट ANTF की संचालन कुशलता को समर्थन देने और राज्य में नशे की तस्करी की समस्या से निपटने के लिए इसकी क्षमता को और मजबूत करने हेतु स्थापित की गई है।

गौरतलब है कि ANTF की क्षमता को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस साल अप्रैल में 14.6 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था, जिसमें से लगभग 11 करोड़ रुपये ANTF के तकनीकी बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए रखे गए थे, जबकि 3 करोड़ रुपये इसके भौतिक ढांचे की मजबूती के लिए निर्धारित किए गए थे।

यह भी पढ़ें : MCD पर एक बार फिर AAP की फतह, पार्टी के देवनगर से पार्षद महेश खींची ने जीता मेयर चुनाव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप



Related Articles

Back to top button