MCD पर एक बार फिर AAP की फतह, पार्टी के देवनगर से पार्षद महेश खींची ने जीता मेयर चुनाव
MCD Election Result : दिल्ली नगर निगम के महापौर और उप महापौर पद के लिए वोटिंग के बाद अब इसका परिणाम आ चुका है। इसमें AAP पार्षद महेश खींची ने जीत हासिल की है. उनको 133 मत मिले हैं. उनकी इस जीत से पार्टी में खुशी की लहर है.
इस चुनाव में दिल्ली के पूर्व मेयर सत्य शर्मा को चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। कांग्रेस ने इस चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे। एमसीडी में AAP को बहुमत है।
दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए गुरुवार को मतदान हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस ने नए मेयर के लिए कम कार्यकाल होने का मुद्दा उठाते हुए वोटिंग से दूरी बना ली. वहीं कांग्रेस की एक महिला पार्षद पार्टी के इस फैसले से खुश नजर नहीं आईं और उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी ने विरोध भी जताया.
बता दें कि मेयर पद के लिए कुल 265 वोट डाले गए. इसमें से दो वोट अमान्य करार दिए गए. महेश खींची ने इसमें से 133 वोट हासिल किए. वहीं उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के किशनलाल को 130 वोट मिले. इस तरह महेश ने अपने प्रतिद्वंदी को 3 वोटों से मात दी. बता दें कि महेश खींची करोलबाग के देवनगर से पार्षद हैं. वे शैली ओबेरॉय के बाद अब मेयर पद संभालेंगे.
यह भी पढ़ें : बिहारः सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप