स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एनआईपीईआर (NIPER) पोर्टल का किया उद्घाटन

NIPER Portal

Union Health Minister Dr Mansukh Mandaviya

Share

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने आज राजधानी दिल्ली में निर्माण भवन से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) पोर्टल का उद्घाटन किया।

आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) पोर्टल को लॉन्च किया है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने इस संबंध में अपने विचार भी साझा किए।

इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे इंडस्ट्री और एनआईपीईआर (NIPER) के बीच बेहतर समन्वय होगा इसके साथ ही NIPER द्वारा की जा रही रिसर्च के बारे में जानने का भी मौका मिलेगा

इसके आगे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि यह रिसर्च कई देशों की अर्थव्यवस्था का आधार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में रिसर्च को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्री मांडविया का कहना है देश के वैज्ञानिकों की क्षमता, रिसर्चर का विज़न, हमारे इंडस्ट्रियलिस्ट को मिलकर देश की मांग को पूरा करना है और आगे बढ़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *