दोस्ती की नई मिसाल! सारस के बाद अब बाज से हुई आरिफ की दोस्ती

सारस पक्षी से दोस्ती करने के बाद सुर्ख़ियों में आये यूपी के आरिफ को कौन नहीं जानता। सारस के साथ दोस्ती को लेकर चर्चा में रहने वाले आरिफ एक बार फिर पक्षी से अपने प्रेम और लगाव की वजह से खबरों में हैं। इस बार उनकी दोस्ती बाज से हुई है। आरिफ के मुताबिक उन्हें ये बाज करीब एक महीने पहले चोटिल अवस्था में मिला था, जिसका उन्होंने इलाज कराया और फिर छोड़ दिया। हालांकि बावजूद इसके वो कहीं नहीं गया, वो दिन भर घर के आसपास ही घूमा करता। लिहाजा आरिफ ने उसे घर में रख लिया।
बता दें अब बाज की और आरिफ की गहरी दोस्ती हो गई है, दोनों साथ में खूब समय बिताते हैं। पक्षी प्रेमी आरिफ ने दोस्ती की नई मिसाल पेश की है। ऐसे में एक बार फिर सारस के बाद आरिफ और बाज की दोस्ती दोबारा सुर्खियों में है।
इसी के साथ आपको बता दें आरिफ ने बाज से दोस्ती को लेकर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि किसी ने उन्हें सूचना दी थी कि बाज पक्षी किसी वाहन से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद वो घायल बाज को रायबरेली के नसीराबाद से लेकर आये और उसका इलाज करवाया।
बता दें आरिफ ने बताया कि इलाज करवाने के बाद जब बाज पूरी तरफ से ठीक हो गया था,तो उन्होंने उसे आजाद कर दिया था, लेकिन वह बाज दोबारा उनके पास लौटकर आ गया। इसके बाद तब से अब तक वापस गया ही नहीं।
आरिफ बताते हैं, कि उन्हें इस बाज के साथ भी बहुत लगाव है। उनका दोस्त सारस एक राजकीय पक्षी था, ऐसे में उसको अलग कर दिया गया था, मगर बाज के साथ ऐसा नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि वो हमेशा उनके पास ही रहे। आरिफ का कहना है कि प्रेम-प्रेम होता है. उसे किसी भाषा की दरकार नहीं। गौरतलब है कि कुछ रोज पहले, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी, आरिफ और सारस से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। इसके बाद इन दोनों की ये अनोखी दोस्ती खूब चर्चा में आई।
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 ने चांद की पहली खूबसूरत तस्वीर भेजी, इसरो ने की साझा