
New Delhi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIOs) के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मोती राम जाट को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी 2023 से लगातार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी एजेंसियों को दे रहा था।
मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 6 जून तक NIA की हिरासत में भेज दिया है। एजेंसी के मुताबिक, वह इन सूचनाओं के बदले विभिन्न माध्यमों से आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर रहा था।
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का मामला भी चर्चा में
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से देश में पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ने के कई मामले सामने आए हैं। जासूसी के आरोप में अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई थी। ज्योति मल्होत्रा एक भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जो हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ के माध्यम से ट्रैवल व्लॉग बनाती है और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उसके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए तक की पढ़ाई की है और उसकी उम्र 33 वर्ष (2025 तक) है। वह अविवाहित है।
ज्योति को मिली हाई सिक्योरिटी
हाल ही में सामने आए एक वीडियो में ज्योति पाकिस्तान की सार्वजनिक जगह पर दिखाई दी, जहां उसके पीछे AK-47 से लैस सुरक्षाकर्मी नजर आए। यह वीडियो एक स्कॉटिश यूट्यूबर द्वारा रिकॉर्ड किया गया था, जिसने सामान्य यूट्यूबर को मिली VIP सुरक्षा पर आश्चर्य जताया।
इन घटनाओं ने एक बार फिर भारत की आंतरिक सुरक्षा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों की भूमिका पर गहन चर्चा छेड़ दी है। NIA और अन्य एजेंसियां अब इन मामलों में गहराई से जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : हमें टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करना चाहिए…’ नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप